रेनी ग्रेसी कार रेसिंग छोड़कर एडल्ट फिल्म स्टार बन गईं, कमाई जानकर हैरान रह जाएंगे
बताया- 30 साल का कर्ज़ अब 12 महीने में चुका दूंगी.
रेनी ग्रेसी. 1995 में पैदा हुईं. ऑस्ट्रेलिया में. 2012 में कार रेसिंग करनी शुरू की. 2015 में ऑस्ट्रेलिया की फुल टाइम महिला कार रेसर बनीं. V8 सुपर कार की दुनिया में वह बहुत फेमस हुईं. लेकिन अब उन्होंने मोटरस्पोर्ट करियर को छोड़ दिया है और पॉर्न स्टार बन गईं हैं. रेनी का कहना है कि अपने परिवार को आर्थिक रूप से सपोर्ट करने के लिए उन्होंने एडल्ट इंडस्ट्री को चुना है. रेनी बताती है कि रेसिंग में पैसा नहीं था. फंडिंग की दिक्कत आ रही है. एडल्ट इंडस्ट्री में नाम, काम और पैसा सब कुछ मिल रहा है. पूरी खबर देखें वीडियो में.