रखवाले. दी लल्लनटॉप की स्पेशल सीरीज. जिसमें हम बात करते हैं देश की डिफेंस सेक्टर के बारे में. हमारे साथ होते हैं इंडिया टुडे के डिफेंस मामलों के जानकार. हम बात करेंगे भारतीय नौसेना के मिग-29 K विमान के लापता होने के बारे में. मिग-29 K ट्रेनर विमान गुरुवार तीन दिसंबर की शाम करीब 5 बजे अरब सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सवार पायलटों में से एक को बचा लिया गया था और वहीं, कमांडर निशांत सिंह का पता लगाने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था. देखिए वीडियो.
रखवाले: INS विक्रमादित्य से टेकऑफ के बाद 'मिग 29 के' हुआ क्रैश, नहीं रहे पायलट कमांडर निशांत सिंह
26 नवंबर को कमांडर निशांत ने एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रमादित्य से टेकऑफ किया था.
Advertisement
Advertisement
Advertisement