The Lallantop
Logo

ईडी के सामने पेश हुए राहुल गांधी, स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार को घेरा , सुरजेवाला बोले- 'देश में इमरजेंसी लगा दी'!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को ईडी के दफ्तर में पेश हुए. इसको लेकर कांग्रेस ने दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन किया. इस दौरान कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. वहीं भाजपा ने कांग्रेस के प्रदर्शन को लेकर हमला बोला है.

Advertisement

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में राहुल गांधी की ED के सामने आज पेशी पर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कड़ा हमला बोला है. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि, गांधी परिवार का भ्रष्टाचार पूरे देश के सामने आ गया है. राहुल गांधी की ED के सामने पेशी भ्रष्टाचार के मामले में हो रही है. उन्होंने आगे कहा कि, कांग्रेस पार्टी आज सरेआम भ्रष्टाचार के समर्थन में है. वे जांच एजेंसी पर दवाब डालने की कोशिश कर रहे हैं. यह प्रदर्शन गांधी खानदान की संपत्ति बचाने के लिए किया जा रहा है. 

Advertisement

 

 

Advertisement

Advertisement