एक बार एक हैशटैग चला #AntiBJPMalviya. इंडिया के टॉप ट्रेंड में चली गयी बात. ये अमित मालवीय के खिलाफ़ चला ट्रेंड था. वही अमित मालवीय, जो भाजपा के आईटी सेल के नेशनल इंचार्ज हैं. वही अमित मालवीय, जिनके बारे में ये बात चली कि उनके IT सेल के कहने पर ही ट्विटर ने पूनम महाजन के साथ के नेताओं का ब्लू टिक वापिस ले लिया. अमित मालवीय पर बस पूनम महाजन के कथित समर्थकों ने ही भाजपा के खिलाफ़ होने का आरोप नहीं लगाया, बल्कि हाल फ़िलहाल ऐसा आरोप सुब्रमण्यम स्वामी ने भी लगाया है. तो अमित मालवीय कौन हैं? कहाँ से आते हैं? पढ़ाई-लिखाई-नौकरी का लेखाजोखा क्या है? और सबसे ज़रूरी बात, भाजपा से कैसे जुड़े? इस वीडियो में जान लीजिए.
अमित मालवीय को BJP IT सेल में कौन लेकर आया था?
इन पर भाजपा के खिलाफ़ काम करने के आरोप लगते हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement