The Lallantop

पुर्तगाल में बड़ा हादसा, लिस्बन की ऐतिहासिक स्ट्रीट कार पटरी से उतरी, 15 लोगों की मौत

Lisbon Streetcar Crash: मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कुछ ही मिनटों में चारों तरफ धुआं भर गया और लोग दहशत में आकर खिड़कियों से बाहर निकलने लगे. पटरियों पर गिरी हुई ट्रेन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है. दर्जनों फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर हैं.

Advertisement
post-main-image
घटनास्थल की जांच करती पुलिस की टीमें. (फोटो- AP)

यूरोपीय देश पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन में बुधवार, 03 सितंबर को बड़ा हादसा हो गया. यहां की ऐतिहासिक टूरिस्ट ट्रेन, जिसे स्ट्रीटकार भी कहा जाता है, पटरी से उतर गई. पटरी से उतरने के बाद ट्रेन एक बिल्डिंग से टकरा गई. हादसे में 15 लोगों की जान चली गई. वहीं 18 लोग घायल हैं. इनमें एक बच्चा भी शामिल है. हादसे के मद्देनजर पुर्तगाल में गुरुवार यानी आज राष्ट्रीय शोक घोषित किया गया है. अधिकारियों ने इसे लिस्बन के इतिहास में सबसे भीषण हादसा बताया है. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसा शाम को स्थानीय समयानुसार 6 बजे हुआ. पीले और सफेद रंग की एलिवेडोर दा ग्लोरिया स्ट्रीटकार एक मोड़ पर एक इमारत से टकराने के बाद शहर की एक खड़ी पहाड़ी पर पलट गई. हादसे के बाद कई यात्रियों के मलबे में दबे होने की सूचना थी. लेकिन अधिकारियों का कहना है कि सभी पीड़ितों को दो घंटे के भीतर बाहर निकाल लिया गया.

Advertisement

हादसे के वक्त ट्रेन में कई विदेशी टूरिस्ट और स्थानीय लोग बैठे थे. घायलों में से पांच की हालत गंभीर है. खबर लिखे जाने तक लोगों की पहचान उजागर नहीं की गई थी. वहीं, हादसे के कारणों का फिलहाल पता नहीं लग पाया है. यह स्ट्रीटकार लिस्बन आने वाले टूरिस्ट के बीच आकर्षण का केंद्र बनी रहती है. 

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे के बाद कुछ ही मिनटों में चारों तरफ धुआं भर गया और लोग दहशत में आकर खिड़कियों से बाहर निकलने लगे.
सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि पटरियों पर गिरी हुई ट्रेन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है और दर्जनों फायर ब्रिगेड, पुलिस और एंबुलेंस की गाड़ियां मौके पर हैं. 

पुर्तगाल सरकार ने गुरुवार को राष्ट्रीय शोक का ऐलान करते हुए कहा कि एक दुखद दुर्घटना में मानव जीवन की अपूरणीय क्षति हुई. इससे उनके परिवार शोक में डूब गए और पूरा देश स्तब्ध रह गया. लिस्बन के मेयर ने इसे ऐसी त्रासदी बताया जो हमने पहले कभी नहीं देखी. राष्ट्रपति मार्सेलो रेबेलो डी सूसा और यूरोपीय संघ प्रमुख उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं.

Advertisement
Image
लिस्बन में चलती स्ट्रीट कार | फोटो: सोशल मीडिया

यूरोपीय कमिशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं. उन्होंने एक्स पर लिखा कि उन्हें फेसम एलेवेडोर दा ग्लोरिया के पटरी से उतरने की खबर सुनकर दुख हुआ. उधर, स्ट्रीटकार चलाने वाली कंपनी का कहना है कि जरूरी मेंटेनेंस किया गया था. 

तकनीकी रूप से फ्यूनिकुलर कहलाने वाली इस स्ट्रीटकार को एलेवेडोर दा ग्लोरिया के नाम से जाना जाता है. दो स्ट्रीटकार एक-दूसरे के समानांतर चलती हैं. कुछ 100 मीटर तक घुमावदार, बिना ट्रैफिक वाली सड़कों पर चढ़ती-उतरती हैं. ये स्टील के तारों से बंधी होती हैं. एलेवेडोर दा ग्लोरिया एक टूरिस्ट सर्विस और राष्ट्रीय स्मारक है. यह एक बार में 40 से ज्यादा यात्रियों को ले जा सकती है.

वीडियो: डायरेक्टर जॉन लैंडिस की वजह से तीन एक्टर मारे गए, हॉलीवुड का वो हादसा क्या था?

Advertisement