वरिष्ठ कवि, पत्रकार और आलोचक मंगलेश डबराल. कोरोना से पीड़ित थे. बुधवार 9 दिसंबर को दिल्ली के एम्स में उनका निधन हो गया. बीते कई दिनों से वह वेंटिलेटर पर थे. कवि और मंगलेश डबराल के क़रीबी मित्र असद ज़ैदी ने फ़ेसबुक पर बताया कि 9 दिसंबर को शाम 5 बजे मंगलेश डबराल को डायलिसिस के लिए ले जाया गया था. तभी उन्हें दो बार दिल के दौरे पड़े. उनकी दिल की धड़कन वापस लाने के प्रयास किए जा रहे हैं. इसके कुछ देर बाद असद ज़ैदी ने जानकारी दी कि मंगेलश डबराल नहीं रहे. देखिए वीडियो.
'प्रेम में बचकानापन बचा रहे' लिखने वाले मशहूर कवि मंगलेश डबराल नहीं रहे
साल 2015 में इन्होंने अपना अवॉर्ड वापिस किया था लेकिन वजह कुछ और थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement