The Lallantop
Logo

2002 के गुजरात दंगो पर क्या बोले PM मोदी? लेक्स फ्रिडमैन के पॉडकास्ट में सबकुछ बताया!

PM Modi Podcast with Lex Fridman: जब PM मोदी से 2002 Gujarat Riots पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इसे बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन से कई अहम मुद्दों पर बातचीत की (PM Modi Podcast with Lex Fridman). इस दौरान उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), तकनीक, भारत की सांस्कृतिक विरासत, लोकतंत्र और वैश्विक कूटनीति पर चर्चा की. जब उनसे 2002 के गुजरात दंगों (2002 Gujarat Riots) पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने बताया कि दंगो को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया गया. इस मामले पर और क्या बोले PM मोदी? जानने के लिए पूरा वीडियो देखिए.