The Lallantop
Logo

ह्यूस्टम में हुए हाउडी मोदी कार्यक्रम में मोदी ने ट्रंप की तारीफ कर तुलसी गैबार्ड को नाराज़ कर दिया

"अबकी बार, ट्रंप सरकार" बोलकर मोदी ने करीबी को धोख़ा दे दिया!

Advertisement
नरेन्द्र मोदी. प्रधानमंत्री और अब अमरीका में. कल Howdy Modi! कार्यक्रम में हिस्सा ले रहे थे. और बात करते-करते बोल गए “अबकी बार, ट्रम्प सरकार”. और शायद नरेंद्र मोदी को ध्यान नहीं रहा कि ट्रंप सरकार के हिमायती रहते हुए उन्होंने खुद अपने किसी दोस्त को नाराज़ कर दिया है.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement