पाकिस्तान सरकार ने सिंधु नदी पर दियामेर भाषा बांध (Diamer Bhasha Dam) के निर्माण के लिए चीन की एक सरकारी कंपनी और अपनी सेना के वाणिज्यिक अंग के साथ 442 अरब रुपये के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए हैं. पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (POK) में सिंधु नदी पर बनने वाले इस डैम का भारत कई बरस से विरोध कर रहा है. एक बार फिर भारत ने इस पर एतराज जताया है.
जानिए PoK में बनने जा रहे डैम की कहानी, जिसके लिए पाकिस्तान ने जनता से चंदा मांगा था
सिंधु नदी पर बनने वाले इस डैम का भारत कई बरस से विरोध कर रहा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement