राहुल गांधी के मिस इंडिया पर दिए बयान पर विवाद शुरू हो गया है. राहुल गांधी ने 24 अगस्त को प्रयागराज में 'संविधान का सम्मान और उसकी रक्षा' कार्यक्रम में कहा था कि मैंने मिस इंडिया की लिस्ट चेक की. इसमें कोई दलित, आदिवासी या OBC महिला नहीं थी. केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने रविवार राहुल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी मिस इंडिया में भी आरक्षण चाहते हैं.बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है, लेकिन राहुल अपनी विभाजनकारी बातों से पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं. मिस इंडिया, ओलिंपिक के लिए एथलीट्स या फिल्मों के एक्टर्स को सरकार नहीं चुनती है.
राहुल गांधी बोले मिस इंडिया में दलित ओबीसी महिला नहीं, किरण रिजीजू ने बता दिया बाल बुद्धि
Rahul Gandhi ने मिस इंडिया की लिस्ट में दलित आदिवासी या ओबीसी महिला के नहीं होने को लेकर सवाल उठाए. जिसपर केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि बाल बुद्धि मनोरंजन के लिए अच्छी हो सकती है, लेकिन राहुल अपनी विभाजनकारी बातों से पिछड़े समुदायों का मजाक न उड़ाएं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement