केरल के पलक्कड़ की रहने वाली निमिषा प्रिया (Nimisha Priya Yemen Case), यमन में नर्स का काम करती थीं. 2017 में उन पर एक यमन नागरिक तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का आरोप लगा. मामला यमन के सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा और निमिषा को फांसी (Nimisha Priya Blood Money) की सजा सुनाई गई. नवंबर 2023 में सर्वोच्च न्यायिक परिषद से भी उनको राहत नहीं मिली. नर्स की अपील खारिज कर दी गई. भारत सरकार ने कहा है कि ये मामला उनके संज्ञान में है और वो निमिषा की सहायता के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं. ऐसे में निमिषा के पास फांसी से बचने के और क्या विकल्प बचते हैं? जानने के लिए देखें पूरा वीडियो.
यमन: फांसी की सजा से ऐसे बच सकती हैं भारतीय नर्स निमिषा प्रिया
2017 में निमिषा प्रिया पर एक यमन नागरिक तलाल अब्दो मेहदी की हत्या का आरोप लगा.