The Lallantop
Logo

जले पेपरों से मैच हुए 68 प्रश्न, सीरीयल नंबर भी सेम! NEET पर EOU रिपोर्ट में क्या-क्या निकला?

NEET-UG Paper Case Updates: EOU ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जले हुए कागज उस घर से मिले थे जहां अरेस्ट किए हुए अभ्यर्थी ठहरे थे. उन कागजों में जो सेंटर कोड है वो ओएसिस स्कूल का है.

Advertisement

NEET पेपर को लेकर चल रहे विवाद (NEET Paper Row) के बीच बिहार सरकार ने 22 जून को केंद्र सरकार को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी. उसमें EOU ने कहा कि जांच में साफ तौर पर पेपर लीक का संकेत मिला है. रिपोर्ट में कहा गया है कि जांच के दौरान आर्थिक अपराध इकाई (EOU) को जो जले हुए पेपर मिले थे, उनमें से 68 प्रश्न ऑरिजिनल क्वेश्चन पेपर से मैच हुए हैं. इसी आधार पर EOU ने रिपोर्ट में पेपर लीक के संकेत वाली बात मेंशन की. रिपोर्ट में और क्या-क्या है, जानने के लिए देखें वीडियो- 

Advertisement

Advertisement
Advertisement