The Lallantop
Logo

NEET टॉपर शोएब आफताब ने अपने 'असली' कोचिंग इंस्टिट्यूट के बारे में क्या कहा?

कई संस्थानों ने दावा किया है कि शोएब ने उनके यहां से पढ़ाई की है.

Advertisement

नीट परीक्षा का रिजल्ट आ चुका है. शोएब आफताब ने इस परीक्षा में टॉप किया है. उन्हें 720 में से 720 अंक मिले हैं. उनके अलावा आकांक्षा सिंह को भी 720 नंबर मिले. शोएब ने कोटा में रहकर तैयारी की. लॉकडाउन में भी कोटा में ही रहे. शोएब के टॉप करने के बाद कई संस्थानों ने पोस्टर्स शेयर किया है. उनका दावा है कि शोएब ने उनके यहां से पढ़ाई की है. अलग-अलग कोचिंग संस्थानों के दावे पर हमने टॉपर शोएब से बात की. हमारे सवालों के जवाब में शोएब ने ज़रूरी बात कही. क्या कहा, जानने के लिए पूरा वीडियो देखें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement