NCERT ने अपने सिलेबस से एक और चैप्टर हटा दिया है. ये चैप्टर भी 9वीं और 10वीं क्लास के सिलेबस से जुड़ा है. खबरों के मुताबिक NCERT ने अपनी साइंस की किताब से पीरियॉडिक टेबल वाला चैप्टर स्थायी रूप से हटाने का फैसला लिया है. कोरोना महामारी के समय इसे अस्थायी रूप से हटा दिया गया था. अब इसका किताब से परमानेंट 'सफाया' कर दिया गया है. इससे पहले NCERT इन कक्षाओं की किताबों से चार्ल्स डार्विन की एवोल्यूशन थ्योरी का चैप्टर हटा चुकी है. लल्लनटॉप वालों ने बताया पीरियोडिक टेबल कैसे याद करें. देखें वीडियो.
NCERT ने पीरियोडिक टेबल कोर्स से हटाई, लल्लनटॉप वालों को याद आ गई रटने की ट्रिक!
NCERT ने अपनी साइंस की किताब से पीरियॉडिक टेबल वाला चैप्टर स्थायी रूप से हटाने का फैसला लिया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement