The Lallantop
Logo

रेलवे स्टेशनों पर लाखों का 'मोदी सेल्फ़ी बूथ' बनाने का पैसा किसकी जेब में जा रहा?

नरेंद्र मोदी सरकार के मुताबिक़, स्थायी बूथों के लिए 6,25,000 और अस्थायी बूथों के लिए 1,25,000 रुपये तक ख़र्च किए जा रहे हैं.

Advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) की तस्वीर वाले सेल्फ़ी बूथ को लेकर देश में बवाल कटा हुआ है. ये बूथ - स्थायी और अस्थायी - देश भर के ज़्यादातर रेलवे स्टेशनों पर स्थापित किए गए हैं. बूथ पर प्रधानमंत्री मोदी का एक आदमकद कट-आउट लगाया गया है और अलग-अलग सरकारी योजनाओं का प्रचार है. यात्रियों से आग्रह ये कि वो इसके साथ सेल्फी लें. 

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने X पर एक RTI के एक जवाब की तस्वीर पोस्ट की. सवाल कि इन बूथों को लगवाने में पैसा कितना लग रहा? केंद्र सरकार का जवाब - स्थायी बूथों के लिए 6,25,000 और अस्थायी बूथों के लिए 1,25,000 रुपये. अब ये पैसा जा किसकी जेब में रहा है? देखिए वीडियो.

Advertisement
Advertisement