The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट : समय रैना के India's Got Latent पर आए नमन अरोड़ा के स्टैंड-अप के के खूब चर्चे

हर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर नमन के लिए पोस्ट लिखे गए. लोगों इन्हें GOAT और Legend भी कहते भी नजर आए

Advertisement

सोशल लिस्ट में आज देखिए नमन अरोड़ा को. नमन ने India's Got Latent में हिस्सा लिया और Naman Arora की क्लिप खूब वायरल हुई. नमन अरोड़ा के बारे में तमाम बातें लिखीं गईं. उन्हें किसी ने GOAT बताया तो किसी ने Legend. नमन फिल्म जुग जुग जियो का हिस्सा भी थे, उसकी क्लिप भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुईं. इसके साथ ही बात करेंगे ट्विटर पर वायरल एक यूजर की. इस यूजर ने अपनी तस्वीर की थोड़ा सा एडिट करने की गुहार लगाई लेकिन लोगों ने उस फोटो पर जमकर मजे लिए. आज ‘पिक ऑफ़ दा डे’ में बात करेंगे लोगों की दरियादिली की जस्थान के Sirohi से एक वीडियो आया जहां लोगों ने ह्यूमन चैन बनाकर बकरियों को नदी पार करवाई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement