The Lallantop
Logo

1971 की जंग से पाकिस्तान में कैद भारतीय सैनिक के परिवार के लिए आस जगाई एक चिट्ठी ने

लापता सैनिकों में से एक मंगल सिंह के घर भारतीय विदेश मंत्रालय की एक चिट्ठी आई है.

Advertisement

16 दिसंबर, 1971. इस दिन पाकिस्तान ने युद्ध में आधिकारिक तौर पर अपनी हार मान ली थी. इस युद्ध को बांग्लादेश लिबरेशन वॉर भी कहा जाता है, क्योंकि इसी युद्ध के बाद ईस्ट पाकिस्तान, पाकिस्तान से अलग होकर नया देश बांग्लादेश बना. इस युद्ध में करीब 3,000 भारतीय सैनिक शहीद हुए. करीब 9,000 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई. करीब 80 भारतीय सैनिक पाकिस्तान द्वारा युद्धबंदी बना लिए गए, जिससे पाकिस्तान आज भी इनकार करता है. इन्हीं लापता सैनिकों में से एक हैं मंगल सिंह. मंगल 1971 की जंग में गुम हो गए थे. बाद में पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ़्तार कर लिया. 1971 में मंगल सिर्फ 27 साल के थे. मंगल की पत्नी सत्या जालंधर में रहती हैं. वह पिछले 49 साल से मंगल को तलाश कर रही हैं. इसी कड़ी में भारतीय विदेश मंत्रालय की एक चिट्ठी ने उनकी उम्मीदों को फिर से जिंदा कर दिया है. देखिए वीडियो...

Advertisement

Advertisement
Advertisement