The Lallantop
Logo

पीरियड पेन या दर्द में मेफ्टाल खाते हैं तो सावधान हो जाइए

इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (IPC) ने पेनकिलर मेफ्टाल से संबंधित एक सुरक्षा चेतावनी जारी की है.

Advertisement

इंडियन फार्माकोपिया कमीशन (IPC) ने एक दवा से संबंधित सुरक्षा चेतावनी जारी की है. इसमें मेडिकल प्रोफेशनल्स और मरीजों को दर्दनिवारक मेफ्टाल स्पास (Painkiller Meftal Spas) की प्रतिकूल प्रतिक्रियाओं (Side Effects) की निगरानी करने की सलाह दी गई है, जो आमतौर पर मासिक धर्म में ऐंठन और संधिशोथ (Period Pain and Cramps) के लिए उपयोग की जाती है.
मेफेनैमिक एसिड दर्द निवारक दवा रुमेटीइड गठिया, ऑस्टियोआर्थराइटिस, कष्टार्तव, हल्के से मध्यम दर्द, सूजन, बुखार और दांत दर्द के उपचार में इस्तेमाल की जाती है. 

Advertisement

अधिक जानने के लिए देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement