NTA संस्था जिसका नाम आजकल सबकी जुबान पर है. फिर चाहे वह सड़क में हो रहे प्रदर्शन हो या संसद का सत्र. हर कोई इस संस्था ( National Testing Agency) की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहा है. पहले NEET फिर UGC NET की परीक्षा का रद्द होना. आखिर कैसे अपने बनने के 6 साल के भीतर ये संस्था सवालों के घेरे में आ गई. आज के वीडियो में जानेंगे कि वो कौन है वो चेहरे जो इस संस्था को चलाते हैं.
Paper Leak और Scam का पर्याय बने NTA के पीछे के चेहरे कौन?
NTA यानी National Testing Agency एक संस्था जिसे Paper leak और Scam का पर्याय माना जाने लगा. कैसे अपने बनने के 6 सालों के भीतर ये संस्था सवालों के घेरे में आ गई. जानते हैं इस संस्था के मुखिया और उसके सदस्यों के बारे में. जानेंगे ये संस्था काम कैसे करती है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement