The Lallantop
Logo

मैटिनी शो: कैसे श्रीदेवी ने 'चालबाज़' में रजनीकांत और सनी देओल को खिलौना बनाकर छोड़ दिया!

चालबाज़ फिल्म से जुड़ा ये दिलचस्प किस्सा शायद नहीं जानते होंगे आप!

Advertisement

मैटिनी शो, सिनेमा की दुनिया का एक कंप्लीट शो. इस शो में सुनाएंगे बॉलीवुड किस्से. फिल्मों और फिल्म वालों की दिलचस्प कहानियां. आज हम जिस फिल्म की बात करने जा रहे हैं, वो एक तेलुगु फिल्म की हिंदी रीमेक की रीमेक की रीमेक थी. फिल्म का नाम चालबाज़. इसे श्रीदेवी के करियर की बेस्ट एक्टिंग परफॉर्मेंस वाली फिल्मों में गिना जाता है. 8 दिसंबर, 1989 को रिलीज़ हुई चालबाज़ न सिर्फ क्रिटिक्ली अक्लेम्ड रही, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी हिट साबित हुई.

Advertisement
इन किस्सों में हम जानेंगे कि –

1) जो डायरेक्टर श्रीदेवी का मज़ाक उड़ाते थे, कैसे श्रीदेवी उनकी अगली फिल्म की हीरोइन बन गईं?

2) फिल्म इंडस्ट्री में श्रीदेवी का रुतबा ऐसा कि उन्हें देख शत्रुघ्न सिन्हा और विनोद खन्ना जैसे सुपरस्टार्स खाना छोड़कर उठ गए!

Advertisement

3) जब श्रीदेवी ने बुखार में तपते हुए इस सुपरहिट गाने की शूटिंग की और पूरी यूनिट को पैसे बांट दिए

4) चालबाज़ में कैसे श्रीदेवी ने रजनीकांत और सनी देओल को खिलौना बनाकर छोड़ दिया?

5) वो एक्टर जिसने गुस्से में आकर श्रीदेवी के पैर पर गाड़ी चढ़ा दी!

 

Advertisement