बीते कुछ दिनों से आप एक चीज नोटिस कर रहे होंगे. किसी भी दोस्त-रिश्तेदार को फोन करिए तो पता चलेगा कि तबीयत खराब है. किसी तो तेज बुखार है तो किसी के गले से आवाज़ बड़ी मुश्किल से निकल रही है. हालांकि इन सबमें एक लक्षण बड़ा ही कॉमन दिखा. भयानक खांसी. कोई-कोई तो दो तीन हफ्ते से खांस ही रहा है. वो भी बलगम के साथ. जब मामले बढ़ने लगे तो सबका ध्यान गया. खबरें भी छपीं. डॉक्टरों ने सतर्क रहने को भी कहा. फिर चर्चा शुरू हुई फ्लू और इंफ्लुएंजा वायरस की. और फिर पिक्चर में आया इन्फ्लुएंजा वायरस का टाइप H3N2. ये वायरस थोड़ा इसलिए भी डरा रहा है क्योंकि सरकार के बताए गए आंकड़ों के मुताबिक इस H3N2 वायरस के चलते अब तक देशभर में 9 मौतें हो चुकी हैं.
मास्टर क्लास: कोरोना में ऐसा क्या किया जो H3N2 वायरस हावी हो रहा है?
आंकड़ों के मुताबिक इस H3N2 वायरस के चलते अब तक देशभर में 9 मौतें हो चुकी हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement