सुबह अखबारों को जब हम आज पलट रहे थे. तो कुछ जगह एक खबर दिखी. इकॉनमी वाले पन्ने पर. खबर थी कि लगातार तीसरे हफ्ते भारत का फॉरेन एक्सचेंज रिज़र्व कम हुआ. हमने थोड़ा और खोजबीन की तो अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स की खबर मिली. जिसकी हेडिंग थी- भारत का फॉरेक्स रिज़र्व 11 हफ्तों के सबसे कम स्तर पर पहुंचा. तो हमने सोचा क्यों ना आज आपको फॉरेन एक्सचेंज रिज़र्व जिसे फॉरेक्स भी कहते हैं, उसका पूरा तियां पांचा आज की मास्टरक्लास में समझा जाए.
मास्टर क्लास: फॉरेक्स रिज़र्व क्या होता है, भारत के पास कितना फॉरेक्स रिज़र्व बचा है?
विश्व में सबसे ज्यादा फॉरेक्स की बात करें तो भारत छठे नंबर पर आता है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement