ये कहानी है एक संघर्ष की लड़ाई की, लड़ाई समाज से, लड़ाई मान की, लड़ाई सम्मान की, लड़ाई अपनी पहचान की, लड़ाई जिंदगी जीने की जद्दोहद की ये कहानी है पूजा की. पूजा जब पैदा हुई तो लिंग के हिसाब से तो वो पुरुष थी. मगर, समय के साथ उनकी चेतना किसी लड़की की तरह पनप रही थी. जिसके बाद उन्होंने अपना लिंग परिवर्तन करवाया और ट्रांसजेंडर कम्युनिटी में शामिल हो गई. और पूजा कर्नाटक राज्य की पहली ट्रांसजेंडर टीचर हैं. उनका लक्ष्य एक IAS ऑफिसर बनना है. लल्लनटॉप से बातचीत के दौरान उन्होंने कई किस्से बताए, उन्होंने अपने संघर्ष की दास्तां का बखान किया ये सब जानने के लिए देखें वीडियो.
सेक्स चेंज स्टोरी: समाज के तानों ने रायचुर के लड़के को ट्रांसजेंडर बनाया, अब पूजा बनी टीचर मैडम
उनका लक्ष्य एक IAS ऑफिसर बनना है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement