27 दिसंबर को ख़बर आई कि रूस के सबसे अमीर नेताओं में से एक पावेल एंतॉव (Pavel Antov) की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. ओडिशा के रायगढ़ के एक होटल में पावेल एंतॉव मृत पाए गए. वो रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) के आलोचक थे. पुतिन के कई आलोचकों की ऐसी ही 'संदिग्ध हालात' में मौत की ख़बरें आ चुकी हैं. कभी भी कुछ सिद्ध नहीं हुआ. हम कुछ ऐसे ही आलोचकों की बात करेंगे.
पुतिन की आलोचना करने वालों की मौत का सच क्या? एक की मौत तो भारत में हो गई!
किसी का शव होटल के कमरे में मिला तो किसी की सीढ़ियों से गिरकर मौत हो गई.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)















.webp)
