लीबिया में आए तूफान और फिर अचानक आई बाढ़ (Libya Floods) ने काफी तबाही मचाई है. लीबिया का पूर्वी शहर डर्ना (Derna) इस बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. अकेले डर्ना में अब तक 5,300 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि करीब 10 हजार लोग लापता हैं. डर्ना शहर का लगभग एक चौथाई हिस्सा बाढ़ की वजह से पूरी तरह तबाह हो गया है. अधिकारियों के मुताबिक, तूफान के बाद डर्ना शहर के ऊपरी हिस्सों में बने बांध टूटने की वजह से ये विनाशकारी बाढ़ आई. देखें वीडियो.
धरती फटी या बादल? इस देश में एक रात में 10 हजार लोग कहां और कैसे गायब हो गए?
Libya Floods: लीबिया का पूर्वी शहर डर्ना विनाशकारी बाढ़ से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है. चारों तरफ शव बिखरे पड़े हैं. समुद्र में, घाटियों में, इमारतों के नीचे हर जगह शव पड़े हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement