एक्टर कुणाल खेमू की वेब सीरीज़ ‘अभय 2’ मुश्किलों से घिरी है. 14 अगस्त को सीरीज़ आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर इसे लेकर चिल्ल-पों मची हुई है. ‘अभय 2’ के एक सीन को लेकर पूरा रायता फैल रहा है. केन घोष के डायरेक्शन में बनी ‘अभय 2’ के मेकर्स और जी 5 को बॉयकॉट करने के लिए कहा जा रहा है. पूरी खबर देखें वीडियो में.
वेब सीरीज़ 'अभय 2' में फ्रीडम फाइटर की फोटो अपराधियों के बोर्ड पर लगा दी, लोग भड़क गए
इस एक्शन वेब सीरीज़ में कुणाल खेमू एसपी का किरदार निभा रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement