The Lallantop
Logo

सोशल लिस्ट: कुणाल कामरा-एकनाथ शिंदे विवाद में कॉमेडियन पर बरस रहे हैं पैसे?

कुणाल कामरा एकनाथ शिंदे से माफी मांगेंगे? सोशल मीडिया इस विवाद पर क्या बोला?

Advertisement

कुणाल कामरा की बात से एकनाथ शिंदे के समर्थक नाराज़ हुए. हैबिटेट क्लब टूटा, बंद भी हुआ, बंद होने पर फिर BMC की ओर से टूटा. पहले तोड़ने वालों पर एक्शन हुआ. दूसरी बार तोड़ BMC ने कहा, नियम टूटने पर एक्शन हुआ.  कॉमेडियन पर एक्शन हो रहा है लेकिन कॉमेडियन की कमाई भी हो रही है. कॉमेडी के साथ और क्या-क्या चल रहा है? सोशल लिस्ट के इस एपिसोड में इसी पर बात करेंगे. और जानेंगे आम यूजर्स के अलावा सेलेब्स और नेताओं ने इस विवाद पर क्या कहा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement