मोबाइल फ़ोन में धमाका या आग लगने की ख़बरें अक्सर सुनने को मिलती हैं. कभी किसी का फ़ोन चार्जिंग पर लगे-लगे ब्लास्ट हो जाता है तो कभी बात करते समय. हाल ही में ऐसा ही एक हादसा तमिलनाडु में हुआ, जिसमें दो बच्चे और उनकी मां की मौत हो गई. 29 साल की मुथुलक्ष्मी कथित तौर पर फ़ोन को चार्जिंग पर लगाकर बात कर रही थीं. बताया जा रहा है कि कॉल काटने के बाद मोबाइल फ़ोन फट गया. धमाके के बाद आग लगने और धुएं में दम घुटने से महिला और उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई. बच्चों की उम्र 2 और 3 साल थी. आगे देखें वीडियो में.
मोबाइल फ़ोन के ब्लास्ट होने की खबरें तो सुनी होंगी, अब असली कारण जान लीजिए
सारा गेम बैटरी का है, इसको दिक्कत देने पर खतरा हो सकता है
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement