मिडिल ईस्ट का एक देश है बहरीन. यहां F1 रेसिंग चल रही थी. इंटरनेशनल रेसिंग सर्किट पर कारें बेहद रफ्तार से दौड़ रही थीं. इसी दौरान एक हादसा हुआ. एक कार बैरियर से टकरा गई. जोरदार धमाका हुआ. गाड़ी के दो टुकड़े हो गए. उसमें आग लग गई. लेकिन ड्राइवर को कुछ नहीं हुआ. ये कोई चमत्कार नहीं है. ये विज्ञान है. वो भी 100 फीसदी. ऐसा विज्ञान, जिसने ड्राइवर की जान तो बचाई ही, फॉर्मूला वन रेसिंग को पहले कहीं सुरक्षित बना दिया. चलिए बताते हैं इसी के बारे में. देखिए वीडियो.
F1 रेसिंग के दौरान हुए हादसे में कार जलकर खाक हो गई, पर ड्राइवर को खरोंच भी नहीं आई, कैसे?
ये कोई चमत्कार नहीं है. ये विज्ञान है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement