कौन हैं असलम खान जिन्होंने रामायण में ढेरों रोल किए और जिनके मीम सोशल पर ग़दर काट रहे हैं?
इस एक्टर ने तो रामानंद सागर तक को रुला दिया था अपनी एक्टिंग से.
Advertisement
कुछ दिन से ‘रामायण’ सीरियल के एक एक्टर फेसबुक पर जमकर वायरल हो रहे हैं. पॉपुलर होने की वजह है रामायण में इनके बहुत सारे रोल. कौन हैं ये? नाम है असलम खान. ट्विटर पर ज़ैग़म नाम के एक यूज़र ने लिखा – “यह मेरे लिए एक गर्व का क्षण है. डीडी नेशनल पर रामायण को दिखाने के लिए धन्यवाद. मेरे पिता श्रीमान असलम खान मुख्य सपोर्टिंग रोल का हिस्सा रहे हैं. पूरी रामायण टीम को बहुत बहुत धन्यवाद.” बाकी बात बस इतनी सी नहीं है, पूरा वीडियो देखिए.
Advertisement
Advertisement