ज़ोहरा सहगल. पद्म श्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण. एक्टर और डांसर. 2014 में ज़ोहरा 102 बरस की उम्र में दुनिया छोड़ गई थीं. टीवी इंडस्ट्री में उन्होंने कई सालों तक काम किया. अमिताभ बच्चन उनके जीवन जीने के तरीके से इतने प्रभावित थे कि जोहरा को ‘100 साल की बच्ची’ कहते थे. आज उन्हीं जोहरा सहगल का जन्मदिन है. ज़िंदगी, प्यार, ख़ूबसूरती और मौत पर जोहरा सहगल की कही ये नायाब 10 बातें सुनिए.