The Lallantop
Logo

दिलजीत से फिर से भिड़ गई कंगना, कहा- दंगे भड़काकर निकल जाते हैं!

इस बार कंगना ने दिलजीत के साथ प्रियंका को भी 'रडार' पर लिया है.

Advertisement
कंगान रनौत. बीते कई दिनों से किसान आंदोलन पर विवादित टिप्पणियां करती आ रही हैं. इसी को लेकर दिलजीत दोसांझ से उनकी ट्विटर वॉर भी हो चुकी है. उस झड़प के बाद से कंगना दिलजीत और प्रियंका चोपड़ा पर निशाना साधने का कोई मौका नहीं छोड़ रहीं. कभी किसी ट्वीट में वो दिलजीत और प्रियंका से उलझ पड़ती हैं, तो कभी किसी में उन्हें लोकल क्रांतिकारी बुलाती हैं. एक बार फिर से कंगना ने दिलजीत और प्रियंका को टैग करते हुए बहस छेड़ दी है. कंगना ने दोनों सितारों पर किसानों को बरगलाने का आरोप लगाया है. देखिये वीडियो -

Advertisement
Advertisement
Advertisement