जिसे भारत ने 21 सालों तक एक भी मैच नहीं खिलाया, उसे साउथ अफ्रीका ने कोच बना लिया है
वो खिलाड़ी, जिसके नाम रणजी में डेब्यू पर हाईएस्ट स्कोर करने का रिकॉर्ड बरसों तलक रहा.
Advertisement
बदकिस्मत लोगों का अगर कोई मुल्क बसाया जाएगा तो अमोल मुज़ुमदार को यकीनन उसकी ऑनरेरी सिटीज़नशिप मिल जाएगी. कहते हैं कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती. अमोल मुज़ुमदार को यकीनन इस कहावत से नफरत होगी. वजह भी है. चौथाई सदी तक जो शख्स क्रिकेट खेलता रहा उसे अपने वतन की नुमाइंदगी का एक भी मौका न मिल सका. ये दुर्भाग्य की ही बात है.
Advertisement
Advertisement