वेब सीरीज़ रिव्यू: JL50
ऐसे हवाई जहाज़ की कहानी, जो उड़ने के 35 साल बाद क्रैश-लैंड हुआ.
Advertisement
कभी कोई मुझसे पूछता है कि मुझे फ्लाइट से सफर करना क्यों पसंद है, तो मेरा एक ही जवाब होता है- इससे समय बचता है. कुछ घंटों का सफर करके अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाते हैं. मगर सोचिए. एक ऐसी फ्लाइट हो, जो 35 साल बाद ज़मीन पर लैंड करे. सुनकर ही हवा टाइट हो जाती है. ऐसी ही फ्लाइट की स्टोरी स्क्रीन पर लेकर आ रहे हैं अभय देओल. ‘सोनी लिव’ पर रिलीज़ होने वाली सीरीज़ JL50. ये एक ऐसे प्लेन की कहानी है, जो उड़ने के 35 साल बाद मिला है. लोग तो ये भी कह रहे हैं कि ‘JL50’ की कहानी सच्ची घटना पर आधारित है. देखिए इस वेब सीरीज़ का रिव्यू.
Advertisement
Advertisement