उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में एक मुस्लिम व्यक्ति से धार्मिक नारे लगवाने और न लगाने पर उस पर हमला किए जाने का मामला सामने आया है. आरोप है कि शराब के नशे में व्यक्ति पर तीन लोगों ने हमला किया और उसे ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ बोलने के लिए कहा. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ युवक एक व्यक्ति के साथ मारपीट और अभद्रता करते हुए उसे जबरन नारे बुलवाने का प्रयास कर रहे हैं. वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए आरोपी युवकों के खिलाफ कोतवाली श्रीनगर में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पौड़ी-गढ़वाल में मु्स्लिम शख्स से 'जय श्री राम' बोलने को कहा, नहीं बोलने पर मारपीट
उत्तराखंड के पौड़ी-गढ़वाल में एक मुस्लिम व्यक्ति से ‘जय श्री राम’ और ‘भारत माता की जय’ बोलने को कहा गया, न मानने पर उस पर युवकों ने हमला किया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

युवकों पर की गई एफआईआर के मुताबिक ये मामला 15 अगस्त की शाम के करीब 4 बजे का है. पीड़ित द्वारा की गई शिकायत के मुताबिक शाम के वक्त जब वो चाय पीने एक दुकान पर गया, उसी दौरान ये वाकया हुआ. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित ने बताया
मैं राकेश लाल की चाय की दुकान पर चाय पीने गया. दुकान के अंदर पहले से ही तीन लोग शराब के नशे में धुत थे. उनमें से एक, मुकेश भट्ट, ने मुझसे 'जय श्री राम' का नारा लगाने को कहा.
पीड़ित व्यक्ति का आरोप है कि जब उसने नारे लगाने से मना किया तो मुकेश भट्ट और उसके दो साथियों ने उस पर हमला किया. आरोप है कि मुकेश भट्ट और उसके साथियों ने व्यक्ति की दाढ़ी भी खींची और उसे इतनी मार दी कि उसके सिर से खून बहने लगा. पुलिस को जो शिकायत दी गई, उसके मुताबिक उसी दिन तीनों आरोपियों ने सहारनपुर एक और मुस्लिम व्यक्ति को धमकाया और उसे भी जय श्री राम बोलने के लिए कहा गया. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल है.
इस वीडियो में एक व्यक्ति पर तीन युवक हमला करते दिख रहे हैं. व्यक्ति लगातार उनसे खुद को छोड़ देने की गुहार लगा रहा है लेकिन वीडियो देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि तीनों नशे में हैं. तीनों में से एक युवक कहता सुनाई देता है, 'स्वतंत्रता दिवस पर तुम भारत माता की जय' क्यों नहीं बोल सकते'? वहीं एक दूसरा युवक ये कहते हुए धमकाता है 'हमें तुम्हें हलाल कर के काटेंगे, हमें तुम्हें झटका से काटेंगे'.
ये पूरा मामला सामने आने के बाद श्रीनगर के डीएसपी अनुज कुमार ने बताया
इस प्रकार की हरकतें आपसी भाईचारा और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली हैं. वीडियो में नजर आ रहे युवकों की पहचान कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही उन्होंने आमजन से अपील की है कि घटना के वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर न करें और न ही उस पर भ्रामक या कोई उत्तेजनात्मक टिप्पणी करें.
आरोपियों की पहचान मुकेश भट्ट, नवीन भंडारी और मनीष बिष्ट के रूप में हुई है. पौड़ी के श्रीनगर पुलिस स्टेशन में 16 अगस्त को बीएनएस की धारा 115(2) (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 196 (धर्म के आधार पर समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 299 (जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत करना), 351(2) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के तहत एफआईआर दर्ज की गई.
वीडियो: पाकिस्तान: सियालकोट लिंचिंग का वीडियो वायरल, धार्मिक नारे लगाती रही भीड़