The Lallantop
Logo

क्या है PAFF जिसने सेना पर आतंकी हमले की जिम्मेदारी ली है, अब तक 5 जवान शहीद

पीपल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF), लश्कर की शाखा है. भारत ने इसी साल आतंकवादी समूह घोषित किया है.

21 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर (jammu kashmir) के पुंछ जिले (poonch district) में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने सेना की दो गाड़ियों पर घात लगाकर हमला किया था. (terrorist attack). इसमें शहीद हुए सैनिकों की संख्या अब बढ़कर पांच हो गई है, जबकि दो अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल हैं. न्यूज़ एजेंसी PTI के मुताबिक, जिले के 'बुफ्लियाज़' और 'ढेरा की गली' इलाके में धत्यार मोड़ पर ये हमला हुआ. हमले की जिम्मेदारी PAFF ने ली है. देखें वीडियो.