मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक प्राइवेट अस्पताल में आग लगने के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है. कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. घटना जबलपुर के गोहलपुर थाना क्षेत्र में न्यू लाइफ मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल की है. अब तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अस्पताल से बाहर निकलने का सिर्फ एक ही रास्ता था जिसके कारण अधिकतर लोग अंदर ही फंस गए.
जबलपुर: प्राइवेट अस्पताल में लगी भीषण आग, 10 लोगों की मौत!
CM शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिवारवालों के लिए 5 लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
Advertisement
Advertisement
रिपोर्ट के मुताबिक, काफी देर तक फायर टेंडर की टीम आग को काबू नहीं कर सकी थी. आग इतनी तेजी से फैली कि अस्पताल की पूरी बिल्डिंग चपेट में आ गई. बाद में बिजली विभाग के कर्मचारियों ने अस्पताल का बिजली कनेक्शन काटा तो एक घंटे बाद आग पूरी तरह बुझ पाई. अस्पताल में भर्ती मरीजों को दूसरे अस्पतालों में शिफ्ट किया गया. देखिए वीडियो.
Advertisement