The Lallantop
Logo

मेनका गांधी के बयान पर इस्कॉन का पलटवार, सनातन पर हमला बताया

Maneka Gandhi ने कहा था कि ISKCON ने जितनी गायें कसाइयों को बेची हैं, उतनी शायद ही किसी और ने बेची हों. इस पर अब इस्कॉन ने मेनका गांधी से सबूत मांगे हैं.

Advertisement

इस्कॉन की गौशालाओं पर BJP नेता और सांसद मेनका गांधी (Maneka Gandhi) के वायरल क्लिप पर इस्कॉन का जवाब आया है. इस्कॉन (ISKCON) की ओर से मेनका गांधी के आरोपों को ‘गलत’ बताते हुए खारिज किया गया है.  इस्कॉन ने क्या जवाब दिया जानने के लिए देखें वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement