सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि मार्केट में एक खास सिंबल वाले नकली नोट चल रहे हैं. वायरल पोस्ट के मुताबिक, नकली नोट की पहचान ये है कि इन नोटों के नंबर पैनल में लिखी संख्याओं के बीच में स्टार (*) मार्क लगा है. ये भी दावा किया जा रहा कि ऐसे नोट इंडसइंड बैंक ने वापस कर दिए हैं. ऐसे में स्टार मार्क के इन नोटों से सावधान रहने की चेतावनी दी जा रही है. ये तो हो गया दावा. सच क्या है? जानने के लिए देखें वीडियो.
नोटों के नंबरों के बीच स्टार, क्या फर्जी होने की निशानी, RBI ने स्टार सीरीज नोट का सच बताया!
मार्केट में एक खास सिंबल वाले नकली नोट चल रहे हैं.
Advertisement
Advertisement
Advertisement