छत्तीसगढ़ के रायपुर के कवर्धा में लोहारीडीह गांव के 60 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. पुलिस ने गांव वालों के साथ मारपीट की. उनपर डंडे बरसाए. इस हैवानियत के तमाम वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए. 2 दिन बाद खबर आई कि एक युवक प्रशांत साहू की पुलिस कस्टडी में मौत हो गई. पूरा मामला बढ़ने पर छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दे दिए हैं. साथ ही SP अभिषेक पल्लव और कलेक्टर जन्मेजय महोबे को हटा दिया गया है. मामले में पुलिस कस्टडी में मौत कैसे हुई? घटना क्या थी? थाने में क्या हुआ? चलिए सब सिलसिलेवार तरीके से जानते हैं.
कवर्धा हत्याकांड में सीएम का बड़ा एक्शन, एसपी अभिषेक पल्लव समेत कलेक्टर का ट्रांसफर
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में प्रशांत साहू हत्याकांड पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. सरकार ने कवर्धा जिले के एसपी और कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है. वहीं कवर्धा कांड की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement