The Lallantop
Logo

Skype कॉल कर वर्धमान ग्रुप के चेयरमैन से 7 करोड़ की ठगी

Vardhman Group Chairman और मैनेजिंग डायरेक्टर Paul Oswal से ठगी का एक मामला सामने आया है. ठगों ने उन्हें CBI ऑफिसर बनकर फोन किया था. यही नहीं ठगों ने बाकायदा Skype पर वीडियो कॉल के जरिये फेक सुप्रीम कोर्ट हियरिंग भी करवाई.

Advertisement

साल 2013 में आई फिल्म स्पेशल 26 के जैसे ही एक ठगी का मामला सामने आया है. ये ठगी पद्म भूषण से सम्मानित मशहूर इंडस्ट्रलिस्ट वर्धमान ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर (Vardhman Group Chairman) और चेयरमैन एसपी ओसवाल (Paul Oswa) के साथ हुआ है. ठगों ने उन्हें एक फ़ोन कॉल कर कहा कि उनके नाम सुप्रीम कोर्ट की ओर से अरेस्ट वारंट निकला है. उनकी प्रॉपर्टी सीज़ की जाएगी. ठगो ने बाकायदा Skype पर वीडियो कॉल की. 2 दिन तक उन्हें डिजिटल सर्विलांस में रखा. क्या है ये डिजिटल सर्विलांस? कैसे हुई ठगी? मामले में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ का नाम क्यों सामने आया? देखें पूरा वीडियो.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

Advertisement
Advertisement