The Lallantop
Logo

राहुल गांधी को पीछे बैठाने पर कांग्रेस भड़की, पीएम मोदी पर लगाए गंभीर आरोप

रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि ओलंपियन्स को सम्मान देने के लिए Rahul Gandhi को पीछे बैठाया गया. इस पर कांग्रेस ने कहा कि पदक विजेताओं के साथ-साथ Vinesh Phogat को भी सम्मान दिया जाना चाहिए.

Advertisement

लाल किले पर ध्वजारोहण के दौरान आज नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पांचवी पंक्ति में बैठने पर विवाद हो गया है. इस पर अब कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि ऐसा जानबूझ कर किया गया था. कांग्रेस का कहना है कि सरकार नेता प्रतिपक्ष से असहज हो जाती है, इसलिए उन्हें पीछे की पंक्ति में बैठाया गया. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के मौके पर परंपरागत तौर पर प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले पर झंडा फहराया. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को पीछे सीट दी गई. जबकि सरकार के मंत्री, मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ जैसे गणमान्य व्यक्तियों को आगे की पंक्ति में जगह दी गई. इसी पर ये विवाद खड़ा हुआ. देखें वीडियो.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement