सऊदी प्रिंस ने भरी मीटिंग में इज़राइल को मुंह पर खरी-खोटी क्यों सुनाई?
क्या इज़रायल से दोस्ती के सवाल पर राजशाही में फूट पड़ गई?
Advertisement
अभी कुछ रोज़ पहले सऊदी अरब से एक मीटिंग की ख़बर आई थी. पता चला कि एक VVIP मेहमान क्राउन प्रिंस मुहम्मद बिन सलमान से मिलने सऊदी पहुंचा. इस सीक्रेट मीटिंग का ऐंगल था, सऊदी और इज़रायल का बढ़ता याराना. इस दोस्ती की ख़बर से जानकारों को कोई हैरानी नहीं हुई. उनका कहना है कि इज़रायल और सऊदी परदे के पीछे तो दोस्त हैं ही. ये दोस्ती पब्लिक हो जाए, तो कोई हैरानी नहीं.
Advertisement
Advertisement