वो डायरेक्टर जिसने अक्षय कुमार को बनाया, जिसका अहसान अक्की रोज़ मानते हैं
अक्षय दिल्ली से कुंदन की जूलरी लाकर मुंबई में बेचते थे.
Advertisement
अक्षय कुमार बता चुके हैं कि कैसे वो बंबई में बच्चों को कराटे सिखाते थे और दिल्ली से कुंदन की जूलरी जैसे सामान लाकर बेचते थे. ये उनके बैंकॉक में पांच साल कराटे सीखकर आने के बाद के दिनों के संघर्ष की बात है. वे महीने के पांच-छह हजार रुपये कई धंधों के बाद कमा पाते थे. उनके एक स्टूडेंट के पिता मॉडल कॉर्डिनेटर थे. उन्होंने अक्षय से कहा कि वे मॉडल क्यों नहीं बनते और उनको एक फर्नीचर ब्रांड के लिए मॉडलिंग का काम भी दिलवाया.
Advertisement
Advertisement