The Lallantop
Logo

मीटिंग यू: वर्चुअल रियलिटी के जरिए ने मां को कैसे 3 साल पहले खत्म हुई बेटी से मिला दिया?

जानिए क्या होता है इस कोरियन TV शो में?

Advertisement
‘बाज़ार’ फिल्म का गाना है ये. हद लाचार और निराश. मगर किसी अपने के मर जाने की लाचारी यही है कि वो कभी लौटकर नहीं आएगा. लेकिन दक्षिण कोरिया के एक टेलीविज़न शो ने इस नामुमकिन को मुमकिन कर दिया. तकनीक की मदद से उसने एक मां को अपनी मर चुकी बच्ची से मिलवा दिया. जिस TV शो में ये हुआ, उसका नाम है- मीटिंग यू.

Advertisement
Advertisement
Advertisement