नदियों में गंदगी एक बड़ा मुद्दा है, खासकर गंगा नदी. साफ करने के लिए सैकड़ों तरह के इंतजाम सरकार करती है. उन्हीं में से एक इंतजाम है कछुओं का. चौंकिए मत, ये सच है. कुछए आपके लिए गंगा का पानी नहाने लायक बना रहे हैं. वो भी कई सालों से. और इसी क्रम में अगले दो महीनों में उत्तर प्रदेश के वाराणसी में गंगा नदी में सैकड़ों और कछुए छोड़े जाएंगे. इन सभी कछुओं को छोड़ने का इकलौता उद्देश्य गंगा की सफाई करना है. गंगा को लेकर केंद्र सरकार की योजना है ‘नमामि गंगे’, इसका मुख्य उद्देश्य गंगा को साफ़ करना है, ये कछुए इसी प्रोजेक्ट के तहत नदी में छोड़े जा रहे हैं. देखें वीडियो.