इन दिनों सोशल मीडिया पर Mera dil ye pukare aaja नाम का डांस वीडियो भयंकर वायरल हो रहा है. ये Ayesha नाम की पाकिस्तानी लड़की का वीडियो है. आयशा ने अपनी बेस्ट फ्रेंड के रिसेप्शन पर डांस किया. उसका वीडियो उठाकर इंस्टाग्राम पर पटका. और वहीं से वायरल हो गईं. इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को 3 मिलियन यानी 30 लाख से ज़्यादा बार देखा जा चुका है. यूट्यूब पर इस डांस क्लिप के कई एडिटेड वर्ज़न घूम रहे हैं. आयशा ने बताया कि वो मॉडलिंग करती हैं. कई सारे प्रोजेक्ट्स करती हैं.
पाकिस्तानी लड़की आयशा का 'मेरा दिल ये पुकारे' वाला वायरल वीडियो कैसे बना?
'मेरा दिल ये पुकारे' के बाद आयशा का एक और वीडियो आ चुका है. जो और भी वायरल हो रहा है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)
















.webp)




