The Lallantop
Logo

Google-Apple का बनाया गया कोरोनावायरस से लड़ने वाला API काम कैसे करता है?

ये कोरोना से लड़ने का जाबड़ फीचर है.

Advertisement
कोरोना की रोकथाम के लिए दुनियाभर में ऐप बन रहे हैं. भारत ने भी आरोग्य सेतु ऐप बनाया. अब टेक्नॉलजी की दो बड़ी कम्पनियों गूगल और ऐपल ने मिलकर एक API विकसित किया है. दावा है कि इस API से कोरोना की कांटैक्ट ट्रेसिंग यानी संक्रमितों की पहचान करना ज़्यादा आसान हो जाएगा, और प्राइवेसी को लेकर उठने वाले सवाल भी हल हो जाएंगे. इसे बहुत सारे देशों ने तो अपना लिया, लेकिन भारत आनाकानी कर रहा है. तो क्या है ये API? कैसे बना? काम कैसे करेगा? और समस्या क्या है इससे? सब जानिए. आसान भाषा में. देखिए वीडियो.    

Advertisement
Advertisement
Advertisement