ग्वालियर और ओरछा ने बनाई UNESCO वर्ल्ड हेरिटेज सिटी में जगह लेकिन इसका प्रोसेस क्या है?
बहुत काम की जानकारी दे रहे हैं, कॉपी-कलम लेकर नोट कर लीजिए.
Advertisement
मध्य प्रदेश के दो शहरों को UNESCO ने वर्ल्ड हेरिटेज सिटी (विश्व धरोहर शहर) की लिस्ट में शामिल किया है. फोर्ट सिटी के नाम से मशहूर ये दोनों शहर हैं- ग्वालियर और ओरछा. ग्वालियर कभी गुर्जर प्रतिहार राजवंश, तोमर, बघेल, कछवाह और सिंधिया शासन की राजधानी रहा है. वहीं, ओरछा 16वीं शताब्दी में बुंदेला साम्राज्य की राजधानी था. लेकिन आखिर कैसे कोई जगह UNESCO की इस लिस्ट में शामिल होती है? जाने के लिए देखिये ये वीडियो -
Advertisement
Advertisement