The Lallantop
Logo

हरियाणा चुनाव यात्रा: नूंह के दुकानदारों ने लल्लनटॉप को ये बताया

दि लल्लनटॉप (The Lallantop) की टीम ने साकरस गांव के दुकानदारों से बातचीत की. बातचीत में चुनाव को लेकर (Haryana Elections) ये बात सामने आई.

Advertisement

हरियाणा में विधानसभा चुनाव (Haryana Elections) 2024 होने जा रहे है. ऐसे में दी लल्लनटॉप टीम चुनाव को कवर करने के लिए निकल गई है. अभिनव पांडे और हनी गुप्ता ने नूंह(Nuh) के साकरस गांव  (Sakras Village) पहुंचे और वहां लोगों से बातचीत की. यहां स्थित दुकानदारों ने बताया कि इस इलाके में ज्यादातर आबादी मुस्लिम वोटरों की है और थोड़ी बहुत आबादी हिंदू वोटरों की है. ऐसे में लल्लनटॉप की टीम ने लोगों से तमाम मुद्दों पर बात की. साथ ही जानी लोगों से उनकी समस्याएं. देखें पूरा वीडियो. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement